Header Ads Widget

शराब की दुकानों का किया गया निरीक्षण


मडावरा/ ललितपुर(अमित श्रीवास्तव) । थाना प्रभारी मडावरा आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की शराब की दुकानों पर बार बार ओवर रेट की शिकायत के मद्देनजर सोमवार को मडावरा साढूमल बम्होरी गिदबहा में मडावरा में स्थित बीयर की दुकान देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान एवं साढूमल में  अंग्रेजी शराब की दुकान एवं बममोरी में देशी शराब की दुकानाे का किया गया निरीक्षण के दौरान दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर,रेट बोर्ड आदि की जाँच की गई मगर रेट सूची कहीं नहीं मिली थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडे ने निर्धारित समय सीमा सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिया ओवर रेट शराब बेचने पर कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त लहजे में चेताया कोविड 19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुये दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिग के तहत शराब बिक्री करने का निर्देश दिया अचानक शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान को लेकर हड़कंप मचा रहा इस अवसर पर थाना प्रभारी मंडल आनंद कुमार पांडे पुलिस बल मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments