Header Ads Widget

रास्ता रोककर युवक से की मारपीट मामला दर्ज

पृथ्वीपुर- थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सकेराभडारन में युवक को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट कर दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 
उप निरीक्षण गुलाब शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि सकेराभडारन ग्राम निवासी भगवत राजपूत ने रिर्पोट दर्ज कराई कि वह साय 4 बजे हुकुम सिंह यादव के घर के सामने से अपने घर जा रहा था तभी उसे रास्ते में रोककर पुरानी रंजि को लेकर उसने गाली गलौज शुरू की और विरोध करने पर उसके द्वारा लात घूसो से जमकर मारपीट कर दी और फिर कट्टा उठाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने इनकी रिर्पोट पर आरोपी के खिलाफ धारा 341,294,506 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Post a Comment

0 Comments