Header Ads Widget

अज्ञात चोरों ने दुकान के सामने से पीड़ित युवक की मोटरसाइकिल चोरी


टीकमगढ़। शहर के पुरानी नजाई मंडी में बीते दिनों अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स हीरो कंपनी क्रमांक एमपी 36 एमजे 9524 चोरी कर ली गई है जिसकी रिपोर्ट पीड़ित युवक ने थाने में जाकर की है। फरियादी ज्ञानचंद पिता चतुर्भुज जैन 70 साल निवासी महावीर विहार कॉलोनी टीकमगढ़ ने बताया कि नजाई के पास मस्जिद के पीछे मेरी दुकान है जहां दोपहर के समय 1:00 बजे मेरी दुकान के पास मेरी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 36 एमजे 9524 खड़ी थी जहां अज्ञात चोरों के द्वारा दिन में चोरी कर ली गई है युवक के द्वारा इसकी खोजबीन की गई लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला जिसके बाद पीड़ित युवक ज्ञानचंद जैन थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 

Post a Comment

0 Comments