Header Ads Widget

व्यापारियो ने सोशल डिस्टेंस के साथ दुकाने खोले जाने की मांग

 

पृथ्वीपुर ।  नगर के व्यापारियो के द्वारा अन्य दुकानो की तरह सभी दुकाने संचालित करने के लिये जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव के नाम एसडीएम तरूण जैन को ज्ञापन सौपा है। 
व्यापार मण्डल के सदस्यो ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, अरूण जैन, राकेश सेन, रिंकू जैन, सहित बडी संख्या में नगर के व्यापारियो ने जिले के कलेक्टर को दिये ज्ञापन देकर विरोध जताया और मांग करते हुये कहा कि जिस तरह से फल किराना सब्जी दूध डेयरी कृषि उपकरण आदि दुकानो को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है उसी तरह नगर की कपडा, जूता चप्पल, मोबाईल, ऑनलाईन, स्टेनरी, जनरल स्टोर आदि दुकाने नियम अनुसार गाइड लाइन के पालन के साथ खोलने की अनुमति दी जाये। जिससे महीनो से कोरोना कर्फ्यू का पालन कर रहे दुकानदारो को 1 जून से दुकाने संचालित करने की अनुमति का इंतजार था लेकिन जो गाइड लाइन जारी की गई है उसके तहत दुकानदारो में असंतोष व्याप्त दिखा है। दुकानदारो ने दुकाने संचालन करने के लिये शीघ्र ही अनुमति देने की मांग की है। एसडीएम तरूण जैन ने व्यापारिया का ज्ञापन लेकर उन्हे आश्वासन देते हुये कहा कि आप लोगो के द्वारा मांग की जा रही है उसको लेकर मांग को कलेक्टर के समझ प्रस्तुत किया जायेगा। और जैसे ही जो भी दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान होगी तो दुकाने खोलने की पहल की जायेगी। 
फोटो- ज्ञापन सौपते व्यापारी

Post a Comment

0 Comments