पृथ्वीपुरः- थाना अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत ज्यौरामौरा गांव में विवाहित महिला ने कैरोसिन का तेल डालकर आग लगाली और जब तक परिजन उसकी आग बुझा पाते तब तक उसकी मौत हो गई।
ज्यौरामौरा ग्राम निवासी सुरेन्द्र अहिरवार ने पुलिस को सूचना दी की उनकी पत्नि पूजा अहिरवार उम्र 22 वर्ष ने रविबार की सायं 7ः30 बजे उस समय आग लगाली जब वह खेत पर गया हुआ था और उनकी पत्नि पूजा एवं पुत्री तनु घर पर अकेली थी और अज्ञात कारणों के चलते उसने कैरोसिन का तेल डालकर आग लगाली और चाचा के लडके नीते ने 8 बजे आकर बताया कि तुम्हारे घर में आग लग गई है जैसे ही घर पर पहुंचा तो गांव के लोग आग बुझाने के लिये लगे थे दूसरे मंजिल के घर का दरवाजा तोड रहे थे। दरवाजा बंद करके पत्नि पूजा ने कैरोसिन का तेल डालकर आग लगाली जिससे उसकी मौत हो गई । थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी जैसे ही उन्हे सूचना मिली तो मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर जानकारी ली और शव को पीएम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
0 Comments