Header Ads Widget

दबंगो ने दुकानदार से रूपये छीन कर जान से मारने की दी धमकी

पृथ्वीपुर ।  नगर के नये बस स्टेण्ड पर अण्डे की दुकानदार से दबंगो के द्वारा मारपीट कर 16 सौ रूपये छीन लिये। 
ग्राम मुडारा निवासी राजकुमार कोरी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह ग्राम मुडारा का निवासी है और नगर के नये बस स्टेण्ड पर अण्डे की दुकान खोले हुये है। वह दुकान खोल कर बैठा हुआ था तभी नगर के अरूण नोदिया अपने साथ चार पांच लोगो को लेकर आया और गाली गलौज करते हुये मारपीट कर दी । और दुकान में रखे हुये 16 सौ रूपये भी ले गया। जाते जाते कह गया कि अगर शाम तक तुमने दुकान खाली नही की तो तुम्हे जान से मार देगे। अरूण पिछले कई दिनो से मुझे परेशान कर रहा है और फोन पर भी गाली गलौज करता है जिसकी रिर्काडिंग मेरे पास है। जिस पर कार्यवाही की जाये। जिससे प्रार्थी बिना भय के अपनी दुकान संचालित कर सके।

Post a Comment

0 Comments