Header Ads Widget

आशा, उषा कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

*आशा कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन*

आज आशा एवं उषा कार्यकर्ताओं ने टीकमगढ सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कम वेतन मिलने सहित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। टीकमगढ में सांसद प्रतिनिधि मनोज देवलिया को जिले भर से जिला मुख्यालय आई लगभग 100 से 150 आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञातव्य हो कि 1 जून से प्रदेश की सभी आशा एवं उषा कार्यकर्ता अनिशिचत कालीन हड़ताल पर हैं। 
मनोज देवलिया ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वे उनकी सभी मांगों को मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जी के समक्ष रखेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि कोरोना जैसी गंभीर महामारी में भी दिन रात काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं की मानदेय बढ़ाने सहित समस्त मांगों पर सद्भावनापूर्वक विचार किया जाए।

Post a Comment

0 Comments