पृथ्वीपुर- स्व. सहायता समूह की महिलाओ ने समूह के रसोइयो का मानदेय दूसरे समूह के रसोइयो के खाते में डालने का का आरोप लगाया और जिला कलेक्टर से राशी दिलाये जाने की मांग की है।
रचना स्व. सहायता समूह लुहरगुवा की महिलाओ ने जिले के कलेक्टर एवं एसडीएम को दिये ज्ञापन में मांग करते हुये आरोप लगाया कि स्व सहायता समूह के रसोइयो का मानदेय खाते में भुगतान किया जाना था लेकिन उस राशी का भुगतान गायत्री स्व सहायता समूह लुहरगुवा के खाते में कर दिया गया है। समूह के रसोइयो ने अपने हक की राशी का भुगतान उनके खाते में कराये जाने की मांग की है। साथ ही उन्होने बताया कि जिला पंचायत के द्वारा 4 जनवरी को रचना स्व सहायता समूह के हक में राशी का भुगतान करने के आदेश दिया गया था उसके बाद भी विकासखण्ड एवं स्त्रोत समन्वय जनपद शिक्षा केन्द्र के द्वारा अभी तक आदेश का पालन नही किया गया। जिससे समूह के रसोइया परेशान है।
0 Comments