Header Ads Widget

दहेज के लिये प्रताडित करने पर पति सहित देवर, सास, ससुर पर मामला दर्ज

पृथ्वीपुर- थाना अंतर्गत आने वाले विन्द्रपुरा ग्राम मे पत्नि को दहेज के लिये प्रताडित करने पर सास ससुर और पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 
विन्द्रपुरा ग्राम की महिला कमला कुशवाहा पत्नि प्रकाश कुशवाहा उम्र 22 वर्ष ने अपने भाई अरविन्द्र कुशवाहा के साथ रिर्पोट दर्ज कराते हुये बताया कि मेरे माता पिता ने 15 जून 2020 को हिन्दु रीतिरीवाज के साथ विन्द्रपुरा के पप्पू कुशवाहा के लडके प्रकाश के साथ अपनी हेसियत अनुसार दान दहेज देकर शादी की थी। और तीन माह तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। इसके बाद इनके द्वारा अपने मायके जिखनगांव से दहेज के रूप में 1 लाख रूपये की मांग कर रहे थे और मानसिक एवं शारारिक रूप से प्रताडना दे रहे है। पुलिस ने इनकी रिर्पोट पर पति प्रकाश कुशवाहा, देवर विजय कुशवाहा, सास मालादेवी, ससुर पप्पू कुशवाहा पर धारा 498ए,294,506,34 भादवि 3/4 दहेज अधिनियम का मामला दर्ज किया है।
 

Post a Comment

0 Comments