Header Ads Widget

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे बड़ा माध्यम : पंकज अहिरवार

टीकमगढ़ । कोरोनावायरस को वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों ने सबसे खतरनाक संक्रमण माना है, इसीलिए कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की भी आशंका को ध्यान में रखते हुए  शासन प्रशासन दिन रात मेहनत कर रही है और जनता से सावधान रहने की अपील करते हुए सभी राज्यों में इस हेतु आवश्यक तैयारियां करने के लिए निर्देश दिए हैं , इतना ही नहीं वैक्सीनेशन ही कोरोना के बचाव का सबसे बड़ा माध्यम माना गया है, उक्त आशय की बातें शासन प्रशासन के साथ समाजसेवी जनप्रतिनिधि गांव गांव जाकर लोगों को समझा कर पूरा कर रहे हैं और ग्रामीण अंचलों में फैली हुई भ्रांतियां दूर कर रहे हैं, कुछ दिनों पहले ग्रामीण अंचलों में वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में जो भय था अब वह कहीं ना कहीं खत्म होता नजर आ रहा है, समूचे मध्यप्रदेश में चल रहे वैक्सीन महा अभियान के दौरान वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है और समय से पहले टारगेट पूरा हो रहा है! 
बिना डर के लगवाए वैक्सीन
 कांग्रेस कमेटी से अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज  अहिरवार ने कोरोना वैक्सीन से जुड़े डर और भ्रम को दूर करते हुए कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना डर एवं भय के टीका जरूर लगवाना चाहिए महामारी के इस कठिन दौर में समाज और सरकार एक साथ आकर एकजुट होकर कोरोनावायरस को मात दे सकते हैं!

Post a Comment

0 Comments