Header Ads Widget

एडीएम ने किया राशन दुकानो का औचक निरीक्षण बंद मिली दुकाने




पृथ्वीपुर- शासकीय उचित मूल्य की दुकानो का डिप्टी कलेक्टर कुशल सिंह गौतम के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर दुकाने बंद पाई गई। 
डिप्टी कलेक्टर कुशल सिंह गौतम के द्वारा बार बार उपभोक्ताओ द्वारा मोबाईल फोन एवं वाटस-अप के माध्यम से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि ग्राम पंचायत ढिल्ला एवं ग्राम पंचायत भेलसा की शासकीय उचित मूल्य की दुकाने बंद है और हितग्राहियो को राशन नही दिया जा रहा है जिसके उपरांत बुधवार को डिप्टी कलेक्टर के द्वारा दोनो दुकानो का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण में दोनो दुकाने बंद पाई गई। जब शासकीय उचित मूल्य की दुकान ढिल्ला के उपभोक्ताओ ने बताया कि सेल्समेंन के द्वारा एक माह के निशुल्क राशन के पैसे ले लिये है और राशन नही दिया गया है शासकीय उचित मूल्य की दुकान भेलसा के हितग्राहियो ने बताया कि दुकान में राशन एक माह पहले ही आ गया था और सेल्समेन के द्वारा निशुल्क राशन की एक माह पहले पर्चिया काट दी थी किंतु आज तक राशन प्राप्त नही हुआ है और हम लोग पर्चिया लेकर दिनभर राशन की दुकान खुलने का इंतजार करते रहते है। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि मौके पर दोनो दुकानो का पंचनामा बनाकर हितग्राहियो और सेल्समेन के ब्यान दर्ज किये गये है। और कार्यवाही की जा रही है। 


Post a Comment

0 Comments