पृथ्वीपुरः- निकटतम ओरछा पृथ्वीपुर मार्ग पर पडने बाले शिवरामपुर विन्दपुरा गांव के पास बोलेरो बाहन ने सडक किनारे खडे युवक को जोरदार टक्कर मारदी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्राम टेनीपुरा निवासी कपिल यादव ने अपने पिता प्रताप यादव के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सोमवार को सुबह 8ः30 बजे अपने घर के बाहर रोड किनारे खड़ा था तभी ओरछा की ओर से आ रही सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक यू.पी. 93 बीपी. 0458 के चालक सोनू बेडिया निवासी टेनीपुरा ने तेज गति लापरवाही से टक्कर मारदी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने इनकी रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
0 Comments