Header Ads Widget

महिला प्रोग्रामर ने लगाया अभद्र भाषा से अपमानित करने का आरोप


अधीक्षण अभियंता को कर्मचारी संगठन ने विरोध कर सौपा ज्ञापन 
पृथ्वीपुर ।  मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता पर महिला प्रोग्रामर अधिकारी ने अभद्र भाषा से अपमानित करने का आरोप लगाते हुये अधीक्षण अभियंता टीकमगढ और कर्मचारी संगठनो के साथ ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है। 
डिवीजन कार्यालय में पदस्थ महिला प्रोग्रामर अधिकारी हेमलता रोहित ने अभियता संघ, पत्रोपाधि अभियंता संघ, बिजली कर्मचारी महासंघ, ने अधीक्षण अभियंता टीकमगढ को दिये ज्ञापन में आरोप लगाते हुये कहा कि सोमबार को सांय 6 बजे मुख्य अभियंता की ऑडियो कान्फ्रेस समाप्त करने के बाद ऑफिस से अपना कार्य समाप्त करके बाहर निकली तो ऑफिस के बाहर बैठे कार्यपालन अभियंता एसके सोनी के द्वारा अभद्र अशलील भाषा में मंदिर के डेटिंग, पेटिंग के लिये जबरन चन्द्रा के लिये 11 हजार देने को कहा और बोले कि ऑफिस में क्या करती है और गंदे शब्दो का इस्तेमाल कर अपमानित किया। कर्मचारियो संगठन ने भी संभागीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले अधिकारियो कर्मचारियो के साथ दुर्व्यवहार, गाली गलौज एवं धमकिया देने की घटनाऐ लगातार सामने आ रही है। ऐसी घटनाओ के को लेकर समस्त कार्यालय में अत्यंत्र रोष व्याप्त है। श्रीमति हेमलता रोहित ने बताया कि मैने संगठन के साथ अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है वही पुलिस थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये आवेदन दिया है। 

Post a Comment

0 Comments