पृथ्वीपुरः- थाना अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत नेगुवां के पास मडवा लिदवाहा जाने बाले तिराहे पर बारदात को अंजाम देने के लिये कट्टा कारतूस लिये बैठे युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि नेगुवां से मडवा लिदवाहा जाने बाले तिराहे के पास एक युवक कट्टा लिये किसी बारदात को अंजाम देने के लिये बैठा है। मौके पर पुलिस टीम को भेजा तो युवक वहां से भागने लगा घेराबंदी कर उसे लिदवाहा रोड के पास से गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 वोर का कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उसने अपना नाम कैलाश उर्फ कल्लू पिता भगवानदास यादव उम्र 32 वर्ष निवासी देवना थाना जेरोन हाल निवास मडवा बताया। गिरफ्तारी उपरान्त उसे बैद्य लायसेन्स मांगा तो नही मिला तो पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 25/27आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
0 Comments