टीकमगढ़, । जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ के तत्वाधान में जेल में बंदियों के परीक्षण एवं उपचार हेतु जिला जेल में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। चिकित्सों द्वारा सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया। किसी भी बंदी में कोरोना के लक्षण दृष्टिगत नहीं हुये। हेल्थ कैंप शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। जेल अधीक्षक प्रतीक कुमार जैन एवं अन्य जेल स्टाफ ने हेल्थ कैंप में आये सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा सहायकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. विकास जैन चिकित्सा अधिकारी, डॉ. लतिका खरे नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. धीरज दुफारे दंत चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. शुभी भदौरा, महिला रोग विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सा सहायक उपस्थित रहे।
0 Comments