पृथ्वीपुरः- थाना अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत लडवारी खास के टेनीपुरा नर्सरी मार्ग पर बाईक और कार की टक्कर से बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि टेनीपुरा ग्राम निवासी जाहर सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सोमवार सुबह 7ः30 बजे अपनी बाईक क्रमांक एमपी 36 एमडी 9366 से टेनीपुरा से सुभम यादव के साथ पृथ्वीपुर जा रहा था जैसे ही नर्सरी के बीच रास्ते मे टेक के पास पहुंचा तो तेजगति से आ रही सफेद रंग की क्रेटा कार बगैर नम्बर के चालक मोनू बेडिया निवासी टेनीपुरा ने जोरदार टक्कर मारदी जिससे दोनों बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये इनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। और पुलिस ने बाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
0 Comments