Header Ads Widget

राजस्व, आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही


 

छतरपुर । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में एसडीओपी  कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार झाम सिंह राजस्व टीम, आबकारी उप निरीक्षक राजेंद्र बिलबार आबकारी टीम, थाना प्रभारी मोहम्मद याकूब खान व  पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के तहत आज दिनांक 1.6.21 को ग्राम सरसेद  कबूतरा डेरा मैं दबिश दी गई जो पुलिस को आता देख कर समस्त डेरे वाले भाग खड़े हुए ! महिला किरण कबूतरा के कब्जे से देसी महुआ की बनी शराब करीबन 20 लीटर जप्त कर  आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं 15 ड्रम लहान तादाद 3000 लीटर कीमती करीबन 30,000 रुपए मौके पर नष्ट किया गया!

Post a Comment

0 Comments