पृथ्वीपुर- भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के द्वारा बच्चो की दसवी एवं बारहवी के परीक्षाऐ स्थगित हो गई है और बच्चो को उनकी फीस बापिस करने के लिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है।
मानव अधिकार ट्रस्ट के द्वारा भेजे गये ऑनलाइन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ट्रस्ट के गिर्राज प्रसाद सेनी, सुरेन्द्र प्रका यादव, पर्वत सिंह यादव, सुनील यादव, रीना पाल, इन्द्रजीत चौहान, संजीव सिंह, कमलेश यादव, राजेश यादव, रीतेश तिवारी, दीप्ति, विकास यादव, ने मांग करते हुये कहा कि पूरा देश और प्रदेश वेशविक महामारी कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा विद्यार्थियो, के द्वारा सीबीएसी, एमपी बोर्ड की परीक्षाऐ रदद कर दी गई है और बच्चो के अभिभावको से परीक्षा फीस जमा करवाई गई है। साथ ही प्रदेश के कई आशासकीय विद्यालयो के द्वारा बच्चो की मासिक फीस भी वसूल की गई है। इन दोनो फीसो को बच्चो के अभिभावको को वापिस दिलाई जाये। और स्कूलो को आदेश जारी किये जाये।
0 Comments