Header Ads Widget

पुलो को अस्थाई रूप से बंद कर वेरियर लगाकर आवागमन संचालन रखने की मांग


पृथ्वीपुर- ओरछा पृथ्वीपुर मार्ग पर पडने वाले जामनी और वेतवा नदी के पुलो से आवागमन 4 माह के लिये प्रतिबंधित किया गया है। जिसे अस्थाई रूप से पुलो पर जब तक पानी नही आ जाता उनसे आवागमन वेरियर लगाकर संचालन रखने की मांग ग्रामीणो ने की है। 
ओरछा पृथ्वीपुर मार्ग पर पडने वाले अतर्रा, दर्रेठा, सरसोरा, नैगुवा, चन्द्रपुरा, पनिहारी, पपावनी, सुजानपुरा, बनियानी, सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामो के लोगो को आवागमन करना पडता है। ग्राम के सुरेन्द्र यादव, संजीव यादव, बृजेन्द्र तिवारी, संजीव गुप्ता, राकेश पस्तोर, ब्रजेश यादव, राजेश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, विजय आदि ग्रामीणो ने जिले के कलेक्टर से मांग करते हुये कहा कि इस मार्ग को 15 जून से जामनी और वेतवा नदी के पुलो पर से आवागमन 4 माह के लिये पूर्णतः बंद कर दिया गया है। ग्रामीणो ने कहा कि यहां से आने जाने के लिये कोई भी बाहन संचालित नही है जिससे ग्रामो के लोगो को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। साथ ही जब तक पुलो पर पानी नही आ जाता है तब तक इन्हे स्थाई रूप से बंद ना करते हुये इन पर वेरियर लगाकर आवागमन को संचालित रखा जाये। जिससे इन ग्रामो के लोगो को आने जाने में परेशान ना होना पडे। 

Post a Comment

0 Comments