Header Ads Widget

युवाओं में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने का बढ़ रहा है रुझान,उत्साह पूर्वक लगबा रहे है वेक्सीन


मडावरा/ललितपुर (अमित श्रीवास्तव) ।  कोरोना वायरस के खिलाफ अब युवा मैदान में उतर गए हैं।कोरोना की स्थिति को देखते हुए और तीसरी लहर की संभावना भी प्रबल होने के चलते वैक्सीन लगवाने के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है।सीएचसी मड़ावरा परिसर में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रही युवाओं की भीड़ देखकर यही पुष्टि होती नजर आ रही है।मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा पर कई युवाओं को वैक्सीन लगवाई।
जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है,उतना ही लोगों में कोरोना वैक्‍सीन लगाने के लिए जोश भी बढ़ा है।अब तो युवाओं को भी इसका टीका लग रहा है।प्रतिदिन उत्‍साह के साथ लाइन में लगकर वे टीकाकरण करा रहे हैं। लाइनों में युवाओं को देखकर लगता है कि उन्‍होंने तो कोरोना को मात देने की ठान ली है।युवाओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।दूसरी ओर,वैक्सीन लगवाने के बाद कई युवा अपनी परेशानी भी बताते हैं।कि उन्हें कुछ दिन तक हल्का बुखार,सर्दी लगना,हाथ-पैर दर्द जैसी परेशानी आयी लेकिन ठीक हो गयी।

Post a Comment

0 Comments