पृथ्वीपुरः- कोरोना संक्रमण महामारी के वायरस की रोकथाम को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता ग्रामों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर उन्हे वैक्सीनेशन कराने के लिये अपील कर रहे है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश रावत के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ग्राम विरौरा, चौमों, मनेथा, गोवा, नीमटा खिरक, सकेराभडारन सहित एक दर्जन ग्रामों का भ्रमण किया और लोगो की समस्यायें सुन उनका निराकरण कराने का आवासन दिया साथ ही उन्होने ग्रामीणों को मास्क , सेनेटाइजर, वितरित किये और सभी से कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिये वैक्सीनेशन कराने की अपील की। उन्होने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नही हैं सभी को सजग और जागरूक रहने की जरूरत है। सभी जागरूक होकर स्वयं वैक्सीनेशन करायें और अपने आस पडौस में रहने बाले लोगों को भी वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रेरित करें। उनके साथ सुरेश प्रसाद चतुर्वेदी, संजय त्रिपाठी, रामस्वरूप यादव, बबलेष खटीक, बबलू भारती, भगवानदास कोरी, संतोष पुजारी, शंकर यादव आदि साथ रहे।
0 Comments