टीकमगढ़। सोमवार के दिन ग्राम कुण्डेश्वर के वैक्सीनेशन सेंटर पर विशेष महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया जहां मुख्य रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी मौजूद रही। जहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से विशेष महिला सभा के दौरान चर्चाएं की वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन करवा रहे लोगों का हालचाल जाना एवं सभी को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि अगर हम सभी को कोरोना की जंग जीतना है तो वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है इसलिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाएं एवं अपनी सुरक्षा घर की सुरक्षा करें इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ने 25 जरूरतमंद लोगों को राशन की सामग्री वितरित की इस मौके पर नंदकिशोर दीक्षित, डॉ शांतनु दीक्षित, प्रशांत दुबे,अंजलि चंदोल, प्रशांत द्विवेदी, आर पी सिरोठिया, राजीव सूत्रकार सीएमओ, कामिनी विश्वकर्मा, मीरा यादव, रामदेव यादव, सीमा शर्मा, द्रोपती सोनाकिया, संध्या अग्निहोत्री, ममता कुशवाहा, परसराम अहिरवार, मनोज नायक, राकेश मिश्रा, राजेश राजपूत, डॉ अर्चना जैन, सहित अनेक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन मौजूद रहे
0 Comments