ललितपुर । तेजस्वी युवा संगठन के विस्तारीकरण के क्रम में (युवा प्रकोष्ठ) तेजस्वी युवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री सौरभ यादव ने 15 जिलों के जिलाध्यक्षो की नियुक्ति कर बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री नीलेश कुमार दुबे जी के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री मा. ई. प्रिंस कुमार मिश्र की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश के 15 जनपदों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति आज की गई है । जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जायेगी । जो कि तेजस्वी युवा संगठन के समाजकल्याण के उद्देश्य को पूरा करेंगे । हर जनपद में युवाओं के लिये रोजगार उपलब्ध कराना, युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाने के लिये अभियान चलाने एवं वृक्षारोपण का कार्य हर जनपद में किया जाना है । जिला ललितपुर से कुलभूषण वर्मा साढूमल को तेजस्वी युवा संगठन का जिलाध्यक्ष घोषित किया जाता है । और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप तेजस्वी युवा संगठन में पूर्ण लगन एवं मेहनत से कार्य करेंगे और अपने संगठन की टीम बनाकर जनता के हित के लिए आवाज़ उठायेंगे एवं जनता की हर समस्याओं का समाधान अपने संगठन की मदद से करायेंगे । प्रदेश संगठन मंत्री सौरभ यादव ने बताया कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के हर जनपद में जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी ।
0 Comments