कस्बा मड़ावरा की बैंकों में चेकिंग अभियान चलाते हुए पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा।
दलालों की धरपकड़ को खंगाले जायेंगे सीसीटीवी कैमरे की
मड़ावरा/ललितपुर। पुलिस अधीक्षक ललितपुर प्रमोद कुमार के निर्देशन पर मड़ावरा थाना प्रभारी आनन्द कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध की रोकथाम करने के लिये पुलिस ने कमर कस ली है। अब हर अराजकतत्व पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इसी को लेकर थाना प्रभारी मड़ावरा ने कस्बे की बैंकों में सघन चैकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी आनन्द कुमार पाण्डेय ने भारतीय स्टेट बैंक मड़ावरा, पंजाब नेशनल बैंक मड़ावरा, में मुखविर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि कस्बे की बैंकों में बैंक उपभोक्ताओं को सीधे लाभ नही मिल कर दलालों के माध्यम से कार्य करवाये जा रहे है जिस पर पुलिस ने बैंकों में तलाशी ली।जानकारी मिलते ही दलालों में भगदड़ मच गई। थाना प्रभारी द्वारा बैंकों के सीसीटीवी कैमरों एवं बैंक कर्मचारियों से वार्ता की गई। जिसमें कहा गया कि उपभोक्तायो को सरकार द्वारा दी रही रही बैंक योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर दे किसी दलाल के माध्यम से कार्य नही करवाये। यदि कोई किसी किसान उपभोक्ता की दलाली करते पकड़ा गया तो कार्यवाही की जायेगी। वहीं आये रोज बैंकों के सीसीटीवी को खंगाला जायेगा। बैंक उपभोक्ताओं से अपील की गई कि आप अपना कार्य स्वयं करवाये दलालों के चँगुल में न आये। इस अभियान से दलालों में हड़कंप मच गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
0 Comments