Header Ads Widget

पंचायत के कार्यो की जा रही फर्जी शिकायते करने का आरोप

पृथ्वीपुर- जनपद पंचातय अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुजानपुरा में पंचायत में किये जा रहे निर्माण कार्यो की झूठी शिकायते करने एवं रूपये मांगने का आरोप लगाया है। 
सरपंच प्रतिनिधि संतोष यादव ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराते हुये बताया कि उनकी पत्नि उमा यादव ग्राम पंचायत सुजानपुरा सरपंच पद पर पदस्थ है। और ग्राम पंचायत में हितग्राही मूलक कार्य एवं निर्माण कार्य कराये जा रहे है। ग्राम के बृजेन्द्र यादव के द्वारा उन पर जबरन दबाब बनाया जाता है कि आप मुझे पैसे दो नही तो में तुम्हारी झूठी शिकायते करके काम बंद करवा दूगा। इनके द्वारा अपने एवं अपने परिजनो के मोबाइल से 50 से अधिक सीएम हेल्पलाइन शिकायते दर्ज करा चुके है और अधिकारियो के द्वारा मौके पर कई बार जाचं भी की गई है जो शिकायते झूठी पाई गई है। उन्होने दिये आवेदन में शासकीय कार्यो में बाधा डालने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की माग की है। ग्राम पंचायत सुजानपुरा का किसान इन्द्रा रजक और रामकिंकर रजक अपने खेतो को जेसीव्ही मशीन से समतलीकरण करा रहा था तभी इनके द्वारा उसका बीडियो बनाकर अधिकारियो एवं अन्य माध्यमो से वायरल कर दिया। जिसकी जनपद पंचायत के अधिकारियो द्वारा मौके का निरीक्षण कर जांच की गई। जिसमें उक्त शिकायत झूठी पाई गई। और पंचायत द्वारा झूठी शिकायत करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज की मांग की है। 


Post a Comment

0 Comments