पृथ्वीपुर- थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चिकटा गुलैंदा के वितर ग्राम में लकडी काटने को लेकर विवाद हो जिस पर पुलिस ने दोनो पक्षो पर मामला दर्ज किया है।
ग्राम वितर निवासी ईश्वर दयाल यादव ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराई कि मेरी खेत की मेड पर चिरोल का पेड लगा हुआ था जो चाचा बालक दास ने काट लिया और लकडी लेकर घर जाने लगा तो रास्ते में शैलेन्द्र अहिरवार, इन्द्रपाल अहिरवार आये और गाली गलौज करते हुये बोले की यह पेड हमारा है और तुमने इसे क्यो काटा। इतने में शैलेन्द्र अहिरवार ने हाथ मे लिये हुये कुल्हाडी की मुदार सिर पर मार दी जिससे खून निकलने लगा। मेरा भाई मुकेश बचाने के लिये आया तो इन्द्रपाल ने उसके सिर पर डण्डा मार दिया जिससे मुदी चोटे आई। पुलिस ने इनकी रिर्पोट पर दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा 294,323,324,506,34 के तहत मामला दर्ज किया है। वही दूसरे पक्ष के घासीराम अहिरवार ने रिर्पोट दर्ज कराते हुये बताया कि मेरी खेत की मेड पर एक चिरौल का पेड लगा हुआ था जो ईश्वर यादव और बल्कू यादव इसे ले जा रहे थे। मना करने पर गाली गलौज करते हुये जातिसूचक शब्दो से अपमानित करते हुये कुल्हाडी मेरे दाहिनी हाथ में मार दी जिससे खून बहने लगा। मुझे बचाने के लिये मेरी बहु कलाबती आई तो बल्कू ने हाथ मे लिये हुये डण्डे से उसको मार दिया जिससे उसे चोटे आई है। पुलिस ने इनकी रिर्पोट पर दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा 294,323,506,34 भादवि 3(1)द,ध 3,(2) एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है।
0 Comments