Header Ads Widget

दुकानदारों का उत्साह बढ़ाने के लिए फूल देकर किया सम्मान

पलेरा । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सेक्टर प्रभारी  दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया कि अनलॉक फेस वन की प्रक्रिया संपूर्ण राज्य में शुरू हो चुकी है शासन द्वारा प्रदान की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन हो जिसके लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर दीपेश रजक ,इंजीनियर वीरू रजक बैरवार के द्वारा  ग्राम एवं नगर जतारा के समस्त दुकानदारों को  फूल प्रदान कर सोसल  डिस्टेंस,मास्क ,वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया कोरोना कि चैन को कैसे तोड़ा जा सके जिसके लिये दुकानदारों को फूल देकर उनका आत्म विश्वास एवं उत्साह बढ़ाने के लिए फूल  देकर स्वागत किया गया I
 कार्यक्रम के दौरान दुकानदारों से अनुरोध किया गया कि सभी सभी दुकानदार भाई वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं कोरोना अभी हमारे देश से खत्म नहीं हुआ है इस पर विजय पाने के लिए हमें सावधानियां बरतनी होगी बगैर सावधानियों के कोरोना को मत देना संभव नहीं है शासन द्वारा प्रदान गाइडलाइन का सभी पालन करें एवं कोरोना के प्रति जागरूक रहें कार्यक्रम में उपस्थित राजकुमार जैन ,राघवेंद्र सिंह परमार बन्नेबुज़ुर्ग, करमचंद्र सागर चोर टानगा ,हजारी लाल सुदामा, सोनू रजक , अनिल रजक ,श्रीपत सिंह भदौरिया एवं खेमचंद्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉक्टर सुनील कटिहार के निर्देशन में किया गया

Post a Comment

0 Comments