पृथ्वीपुर- रोको टोको अभियान के तहत चलाये जा रहे अभियान में प्रशासन द्वारा राधासागर तालाब पर 20 के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये 210 लोगो कोरोना की कोरोना सेम्पलिंग की गई।
जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव एंव पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे कोरोना सक्रमण बचाव अभियान के तहत नगर में बगैर मास्क के घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये टीम ने 20 लोगो के चालान काटकर उनसे 1050रू वसूले गये। और उन्हे मास्क लगाने की हिदायत दी। साथ ही स्वाथ्य विभाग की टीम के द्वारा 210 यहां निकलने वाले लोगो के कोरोना की जांच के लिये सेम्पलिंग की गई। प्रशासनिक टीम के द्वारा ऐसे लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाती है जो चार पहिया बाहन में चार से अधिक लोग सबार हो, बगैर मास्क के लोग आवागमन कर रहे हो, और उनसे आरटीपीसीआर की 72 घण्टे पहले की रिर्पोट मांगी जाती है रिर्पोट नही देने वाले लोगो के कोरोना सेम्पलिंग के लिये जांच की जा रही है। टीम में अरविन्द्र नायक, एएसआई हनीफ खान, रवि सोनी, रेसू सोनी, विरेन्द्रे रैकवार, हरगोविन्द्र कुशवाहा, अनिल सोनी, मुस्तफा खा, एवं स्वाथ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।
0 Comments