मोहनगढ़। (राकेश भास्कर)
तहसीलदार श्री कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता और जतारा जनपद CEO आनंद शुक्ला के मार्गदर्शन मैं तहसील स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की मोहनगढ़ पंचायत भवन मैं बैठक की गई ,बैठक में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक के संबंध में की गई समीक्षा
----------------------------------------
निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सारे उपाय सख्ती से अपनाते हुये धीरे-धीरे आवश्यकता अनुसार अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये, जिससे कोविड के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखा जाये तथा आवश्यक गतिविधियां भी जारी रह सकें।
इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रानू चतुर्वेदी, रोजगार सहायक आशीष दांगी, सचिव गोरेलाल अहिरवार,पटवारी रमेश अहिरवार,आशा कार्यकर्ता, अंशुल खटीक, गोरन ठाकुर,मानसिंह यादव, सुरेन्द्र कचेरे,तरुण अवस्थी, पुरुषोत्तम केवट, भगवान दास केवट, शहजाद,नीरज केवट, रामप्रसाद केवट,उपस्थित रहे।
0 Comments