Header Ads Widget

कलेक्टर ने किया ग्रामों का भ्रमण गाइड लाइन का पालन करने की दी हिदायत

पृथ्वीपुरः- जिले के कलेक्टर आशिष भार्गव ने जनपद के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिये ग्रामीणों को सख्त हिदायत भी दी। 
कलेक्टर आशिष भार्गव ग्राम पंचायत गोराखास, जलन्दधर, मडिया, लुहरगुवां, भोपालपुरा, ककावनी, ग्रामों में पहुंचे जहां उन्होने कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में गाईडलाईन का पालन कराने की जानकारी ली और भ्रमण के दौरान उन्होने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। जहां लुहरगुवां ग्राम में उनके द्वारा काविड-19 के संक्रमित मरीजों के ज्यादा संख्या में आने पर ग्राम को रेड जॉन में घोषित किया था वहां उन्होने आंगनवाडी स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओ को निर्देशित करते हुये कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों की जानकारी एकत्रित करे और अगर कोई भी व्यक्ति बीमार है तो उसे निःशुल्क दवाओं की व्यवस्था घर पर ही की जाये। साथ ही कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ रहा है जिसे रोकने के लिये निरंतर प्रासनिक अमला लगा हुआ है। कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिये लोग घर पर रहें गाईड लाईन का पालन करें बेवजह घर से वाहर न घूमें जिससे कोरोना को हराया जा सके। समय समय पर सैनेटाइजर का उपयोग करें मास्क बराबर लगाकर रखें साबुन से बार बार हांथ धोयें और उचित दूरी बनाकर एक दूसरे से बात करें शासन की गाईड लाईन का पालन करने के लिये सख्त हिदायत भी दी। उनके साथ तहसीलदार अनिल तलैया, नायब तहसीलदार राजेश भिण्डे, थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी, जनपद पंचायत के सहायक यंत्री ओपी दुबे, जेरोन थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव एवं ग्राम पंचायत के सचिव ग्राम रोजगार सहायक आंगनवाडी कार्यकर्ता, तथा स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर मौजूद रहा। 
 



Post a Comment

0 Comments