पृथ्वीपुरः- अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्याओं के द्वारा बरगद के बृक्ष की पूजा कर अक्ति का पर्व मनाया गया।
नगर के राधा सागर तालाब बरगद बृक्ष पर कोविड-19 के चलते भीड नही दिखाई दी केवल कन्याओं ने यहां पहुंचकर बरगद बृक्ष की पूजा अर्चना कर अक्ति का पर्व मनाया जिसमें फूले हुये देवल, सोन आदि से पूजा अर्चना की गई।
0 Comments