पृथ्वीपुरः- ओरछा झांसी मार्ग पर पडने बाले नेगुवां ग्राम के पास पिकप अनियंत्रित होकर पिकप बाहन नाली में पलट गया। नेगुवां से ओरछा की ओर जा रही पिकप बाहन क्रमांक यू.पी. 93 बी.टी. 6592 जिसमें दो भैंसे सवार थी और पाईप लाईन के लिये खुदी पडी पाईप की लाईन में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दोनों भैंसे गंभीर रूप से घायल हो गई।
0 Comments