मडावर /ललितपुर (अमित श्रीवास्तव) : तहसील मडावरा में सरकार कह रही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए सरकारी अमले को इस बात को जागरूक करके पालन कराना है लेकिन बैंकों में जो नजारे हैं वह इस बात को साबित करते हैं कि ऐसे कैसे लड़ेगा देश और कोरोना से कैसे जीतेगा देश क्योंकि बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां हवा में हैं और पालन कराने वाले छांव में बैठे तमाशे देख रहे
जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं हर रोज सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी बैंकों में न निर्देश का पालन हो रहा है और न ही इस ओर ध्यान दिया जा रहा है
कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लाेग बैंकों पर प्रतिदिन लग रही भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है। रुपये निकालने को लेकर भीड लग रही हैं बैंक के अन्दर हो या बाहर बाहर भारी भीड़ लगी रहती है वहीं बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग दुरुस्त कराने वाले कर्मचारियों का भी पता नही रहता जबकि जिम्मेदार बैंक कर्मी भी इस मामले में उदासीन हैं आज कल बैंक खुलने से कई घण्टे पहले से पैसे निकालने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। बैंकों के बाहर लोग इकट्ठा होकर घण्टों बैठ रहे हैं और अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहते है जब न तो उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग दिखती है और न ही उन्हें कोरोना का भय रहता है इकट्ठे लोग एक दूसरे के ऊपर लोग चढ़े जा रहे होते हैं लोग समझने को बिल्कुल भी तैयार नहीं कि सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना भी अनिवार्य है। मंगलवार को कुछ यही नजारा पंजाब नेशनल बैंक शाखा में देखने को मिला जहां सैकड़ों की संख्या में लोग बैंक से रुपये निकालने पहुंचे थे लोग बैंक के अन्दर व बाहर भीड़ में खड़े रहे इसमें बहुत से लोग ऐसे भी दिखे जो मास्क तक नहीं लगाए हुए थे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो बहुत दूर था।
0 Comments