Header Ads Widget

अवैध रेत परिवहन करते वाहन को चितरंगी पुलिस नें धर दबोचा।

चितरंगी l थाना क्षेत्रांतर्गत प्रतिबन्धित क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन करते वाहन को पुलिस नें पकड़ कर जब्त किया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में मुखवीर से सूचना मिली कि लाकडाउन घोषित होने के बाद भी धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबर किया जा रहा है जिस विश्वस्त सूचना उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज के द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर प्रतिबन्धित क्षेत्र नौगई पना सोन नदी घाट के लिए रवाना किया जहां से अवैध रेत का परिवहन कर रहे लाल कलर का ट्रिपर वाहन क्र०21G1403 को पुलिस टीम नें दबिश घेराबंदी से धर दबोचा जाकर थाना चितरंगी में सूरक्षार्थ खड़ा कराया गया है।
तत्पश्चात वाहन मालिक लाला उर्फ ओमजी जायसवाल निवासी नौगई के विरूद्ध थाना चितरंगी में अपराध क्रमांक 176 /21 धारा IPC 379,414 एवं 4/21 खान खनिज के साथ वन जीव अधिनियम की धारा 27,29,39D 51/तथा भा० वन अधिनियम की धारा 41,52 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।उक्त कार्रवाई मे सउनि विशेषर साकेत प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश पांडेय आरक्षक अनुराग मिश्रा,आरक्षक धर्मेंद्र यादव आरक्षक सतिश वास्केले,आरक्षक सुरेश परस्ते आरक्षक अनूप यादव आरक्षक ऋषि सिंह शमिल रहे।

Post a Comment

0 Comments