टीकमगढ़। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लगातार सेवा भाव से ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर में जगह-जगह पुलिस भी तैनात की गई है जहां पुलिस जवानों के द्वारा लोगों के लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है। वही इस दौरान विधायक राकेश गिरी द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों एवं सभी कर्मचारियों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार के दिन विधायक राकेश गिरी के निर्देशन में कर्मचारियों के द्वारा शहर में तैनात पुलिस जवानों को स्वच्छ पानी की बोतलें वितरित की गई वही जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक वैक्सीनेशन सेंटर, नगर भवन वैक्सीनेशन सेंटर, मंगल भवन वैक्सीनेशन सेंटर में आये लोगो को एवं शहर के अस्पताल चौराहा, कटरा बाजार, लुकमान चौराहा, मिश्रा तिराहा, गांधी चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, पपौरा चौराहा, कलेक्ट्रेट के पास तैनात सभी पुलिस जवानों को स्वच्छ पानी की बोतलें वितरित की गई। वही विधायक राकेश गिरी ने बताया कि आज जिला अस्पताल एव शहर में जगह जगह तैनात हमारे पुलिस को स्वच्छ पीने के पानी की बोतले कर्मचारियों के द्वारा वितरित की गई एवं उनका हौसला बढ़ाया। वही विधायक राकेश गिरी के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन 300 निशुल्क पानी की बोतल वितरित की जा रही हैं। जिससे कि जिला अस्पताल में कर्मचारियों और आम जनों को पानी पीने के लिए कोई समस्या ना आए
0 Comments