Header Ads Widget

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट मामला दर्ज



पृथ्वीपुरः- थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मड़वा जुगलपुरा गांव में आपसी बटवारा जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
ग्राम पंचायत मडवा जुगलपुरा के कैलाश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरी खेती की जमीन गुलाब यादव की खेती गांव के बबलू यादव बगैर के आपसे बंटवारे हैं और अपने खेत में गुम्मा पथाई कर रहे हैं जिसका भट्टा लग रहा है उसी को लेकर सोमवार को सुबह 6 बजे कुयें से घर आ रहा था जैसे ही बबलू के दरवाजे से निकला तो मनोज यादव के द्वारा गाली गलौज शुरू कर दी और मना किया तो मनोज ने कुल्हाड़ी की मुदार उनके हाथ में मार दी और छत के ऊपर से बबलू और इंद्रपाल यादव ने घुमा फेंक कर घायल किया पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वही दूसरे पक्ष के मनोज यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे मैं कुएं की तरफ जा रहा था। और जैसे ही भटटे के पास से निकल रहा था तो छोटू यादव ने गाली गलौच की और मैं सुनते हुये घर वापिस आ गया और घर पर भाई बबलू यादव एवं चाची मुन्नी बाई को बताया और फिर छोटू यादव, कैला यादव, अजय यादव घर के दरवाजे आये और गाली गलौच करने लगे अजय ने पत्थर फेंककर मार दिया कैला ने कटटे से फायर किया तो सभी लोग डर गये और घर में घुस गये पुलिस ने इनकी रिपोर्ट पर इन तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments