Header Ads Widget

पुलिस के द्वारा ग्रामो में टीकाकरण जागरूकता अभियान शुरू


पृथ्वीपुर- कोरोना सक्रमण महामारी से बचाव और सक्रमण को रोकने के लिये पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास कर रही है। इसी के तहत ग्राम पंचायत लुहरगुवा से बुधवार को ग्राम में जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। 
जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं जैसे सीमावर्ती इलाकों में नाके, रोको टोको अभियान, शहर में पैदल मार्च, कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले में दर्ज, एवं चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में ग्रामीण लोग खासकर महिलाओं व अशिक्षित वर्ग को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए स्थानीय भाषा में लोकगीत के माध्यम से फेरी निकालकर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करना, टीकाकरण के फायदे बताना, अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड टीकाकरण के विरुद्ध बनी अफवाहो को खत्म करना एवं अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए समझाइश देना। अभियान के सूत्रधार पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के नवोन्मेषी मस्तिष्क से उपजे इस अभियान को एसडीओपी संतोष पटेल अपने थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी, जेरोन थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव, सिमरा थाना प्रभारी शाहिद खान के सहयोग से जन जन तक पहुंचा रहे हैं। संतोष पटेल द्वारा रचित बुंदेली भाषा में लोकगीत एवं राई जिन्हें बुन्देलखण्ड के ख्यातिनाम लोकगीत कलाकार पप्पू यादव बेधड़क अपने स्वर से, रानू करण ढोलक की थाप से छन्दी नगडि़या की आवाज से, काशीराम झींका व बेंजो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें बुन्देली गीत घर में तुम रइयो लगाय ताले बात मानों पुलिस की, कोरोना से बचने और बचाउने, सबई जनन को टीका लगवाऊने, वैक्सीन लगवाईयो रे भइया वैक्सीन लगवाईयो लाल, वैक्सीन लगवाइयो रे बऊ वैक्सीन लगवाइयो लाल। आदि एक से बढकर एक बुन्देली गीतो के माध्यम से लोगो को कोरोना की वेक्सीनेन कराने के लिये जागरूक किया गया। पहले दिन लुहुरगुवां जो कि रेड जोन में था और वहाँ कोरोना काल में आशा का विरोध करने के कारण पर भी हो चुकी हैं इसलिए अभियान की शुरुआत इस गांव से की गयी है। साथ ही ग्रामीणो को कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करने के लिये मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, के लिये भी जागरूक किया गया। पुलिस टीम की तरफ से एसडीओपी संतोष पटेल, थाना प्रभारी जेरोन सुरेंद्र यादव, चौकी प्रभारी जयराम कुशवाहा, प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र कुमार, आरक्षक राहुल, आरक्षक कुमार शानू, आरक्षक अतेश छारी ने मिलकर जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया।

Post a Comment

0 Comments