Header Ads Widget

चैकपोस्टो पर लगे कोरोना योद्वाओ को सक्रमण से बचाव के लिये वांटी किटे


पृथ्वीपुर।  सजग शिक्षक संघ के द्वारा चैकपोस्टो पर अपनी डयूटी कर रहे कर्मचारियो को नाको पर पहुचकर उन्हे कोरोना सक्रमण से बचाव के लिये किटो का वितरण किया गया। 
सजग शिक्षक संघ के राजीव नायक, गिरजाशंकर सूत्रकार, मोहन सिंह , आदि ने चैक पोस्ट नाका रोगटा घाट, जेरोन, आदि चैक पोस्टो पर पहुचकर डयूटी पर तैनात प्रशासनिक कर्मचारियो को मास्क, सेनेटाइजर, मास्क सील, के साथ स्वल्पहार भी वितरित किये। सजग शिक्षक संघ के सदस्यो ने कहा कि कोरोना सक्रमण महामारी का वायरस बहुत ही खतरनाक है इस बायरस की चपेट में आने से लोग बीमारियो से ग्रसित हो जाते है। यहां तक की कई लोग अपनी जान भी गवा चुके है। ऐसे में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करा रहे कर्मचारियो जो चैक पोस्टो, नाको, आदि जगह अपनी दिन रात मेहनत कर कोरोना वायरस को रोकने की दिशा में कार्य कर रहे है उनके लिये सजग शिक्षक संघ के लोगो ने एक मानवता की मिशाल कायम करते हुये स्वयं यहां पहुचकर डयूटी पर कार्यरत प्रशासनिक कर्मचारियो को किटे वितरण की है। 

Post a Comment

0 Comments