Header Ads Widget

कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें के लिये किटों का किया वितरण

पृथ्वीपुरः- मण्डल के भाजपा मण्डल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल के द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी के वायरस को रोकने की दिशा में लोगों से गाईड लाईन का पालन करने की अपील की जा रही हैं और उनके द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये लोगों को किटों का वितरण किया जा रहा है। 
भाजपा मण्डल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कोरोना जैसी महामारी के समय में कोरोना योध्दाओं के रूप में कार्य कर रहे पत्रकारों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली मण्डल कार्यालय पर उन्होने नगर एवं क्षे़त्र के पत्रकारों को फास्टेड बॉक्स जिसमें सेनेटाइजर मास्क उपयोगी दवायें की सम्पूर्ण किट को भेंट किया। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी का दौर चल रहा है और ऐसे में सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये उन्होने प्रथम पंक्ति में कार्य कर रहे पत्रकारों को यह किटें वितरित की है। इसी के साथ उनके द्वारा पुलिस स्टॉफ, स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों आदि को जो इस कार्य में लगे हुये है उन्हे भी किटों का वितरण किया जायेगा। साथ ही उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि शासन के द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करें जिससे कोरोना संक्रमण को हराने में हम लोग कामयाव हो सकें। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, पत्रकार उमेश विरथरे, हसन मोहम्मद, अशोक रजक, भूपेन्द्र रजावत, हेमन्त वर्मा, अशोक मिर्धा, हरीशंकर बडगईयां, दिनेश झां, रमाकान्त रजक, आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments