पृथ्वीपुर- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के द्वारा मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवं कई बार अपनी मांगो को लेकर प्रदेश नेतृत्व के द्वारा उनसे मुलाकात की। और मुख्यमंत्री ने उनकी मांगो को मानकर घोषणा की है। जिस पर शिक्षको ने उनका आभार व्यक्त किया है।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी संदीप कुमार गौतम ने बताया गया कि प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल द्वारा की गई मांगों के आधार पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड- 19 महामारी से प्रभावित शिक्षकों के हितार्थ कई निर्णय लिए जिसमें शिक्षकों की मृत्यु होने पर उनके परिजन को समान पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने और 5 लाख रुपए अनुग्रह राशि आदि देने का निर्णय लिया। इसकी मांग लगातार शिक्षकों द्वारा की जा रही थी। और मुख्यमंत्री ने यह मांग पूरी करने की घोषणा की है। इसके लिए संघ द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया एवं इसके साथ ही प्रांत अध्यक्ष द्वारा हम लोगों द्वारा की गई मांग के आधार पर मुख्यमंत्री को कल पुनः ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शीघ्र लागू करने सहित अन्य मांगे हैं श्री गौतम ने बताया कि पूर्व में भी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला निवाड़ी द्वारा कलेक्टर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा द्वारा शिक्षकों के हितार्थ कई आदेश जारी किए वा उन पर त्वरित कार्यवाही की गई जिसमें .अध्यापकों का नवीन शिक्षक संवर्ग में संविलियन कराना, अध्यापकों की सेवा पुस्तिका का अनुमोदन कराने, सातवें वेतनमान लागू कराने . छठे व सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान कराने, ट्रेजरी कोड जारी कराने आदि, इसके साथ ही संघ जिला शिक्षा अधिकारी जिला निवाड़ी का ध्यान निम्न मांगों की ओर आकर्षित करता है, नवीन शिक्षक संवर्ग की सातवें वेतनमान की अंतर राशि का शीघ्र भुगतान कराना, पद क्रम सूची जारी करना, शेष रहे अध्यापकों का नवीन शिक्षक संवर्ग में संविलियन करना और अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराये।
0 Comments