प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामों में पहुंचकर वैक्सीनेशन के लिये किया जागरूक
पृथ्वीपुरः- कोरोना संक्रमण महामारी के वायरस को रोकने की दिशा में प्रशासन द्वारा हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है और वैक्सीनेशन कराने के लिये ग्रामों में पहुंचकर लोगो को जागरूक किया गया।
प्रशासनिक अमले में एसडीएम तरूण जैन, एसडीओपी संतोष पटैल, जनपद सीईओ शैलेन्द्र सिंह आदि ने ग्राम वीरसागर, बमरौली, महुआबाग, कछियाखेरा, सहित एक दर्जन ग्रामों को भ्रमण किया ग्राम में लोगों को पंचायत भवन के पास एकत्रित कर जागरूक करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के इस वायरस को रोकने के लिये सभी कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुये गाईड लाईन का पालन आवश्यक रूप से करें। साथ ही उन्होने ग्रामीणों से वैक्सीनेशन कराने के लिये उन्हे जागरूक कर टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित भी किया।
No comments