टीकमगढ़ । श्री राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष नीलेश सिंह पायक ने बताया है कि प्रकृति से छेड़छाड़ करने पर लोगो को इस कोरोना जैसी महामारी का सामना करना पड रहा है उसी के चलते लोग ऑक्सीजन से मर रहे है । अब हम सबका कर्तव्य बनता है कि हमे पयार्वरण को साफ रखना है और जंगल नही कटने देना ।
बक्सवाहा जंगल को लेकर श्री पायक ने शासन और प्रशासन से मांग की है की वहां के जंगलों को कटने से रोका जाए अगर सरकार ऐसा करती है तो करणी सेना पूरे मध्यप्रदेश में आंदोलन करेगी ।
0 Comments