बेवजह निकले थे तपती दोपहरी में चूल्हे में काढ़ा बनाकर कोरोना नियमों का लिया संकल्प
पृथ्वीपुरः-कोरोना संक्रमण महामारी के वायरस को रोकने की दशा में प्रशासन द्वार नितरंर प्रयास कर संक्रमण की दर घटाने में निरंतर प्रयास किये जा रहे है इसी के तहत रानीगंज चैक पोस्ट पर बेवजह घूमने बालों और कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने पर काढ़ा बनवाकर सजा के साथ कोरोना नियम का पालन करने का संकल्प भी दिलाया गया।
कोरोना संक्रमण की घटती दर आम जनता द्वारा कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करना एवं प्रशासन की सख्ती का सूचक है। कलेक्टर आशीष भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में किये गए कार्यों की बदौलत निवाड़ी जिले की संक्रमण दर शून्य की ओर अग्रसर है। कोरोना कर्फ्यू से छुटकारा मिलने की संभावना है लेकिन अभी भी पुलिस रानीगंज चेकपोस्ट में सख्त नजर आ रही है। करोना से लड़ने में जहाँ काढ़ा, योगा, मास्क, सेनेटाइजर और कोरोना किट ने महती भूमिका निभाई है वहीं शासकीय सेवकों ने जिले को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। नाके पे आज पुलिस की सख्ती, कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को सीख और सभी के लिए समाधान का नजारा एक साथ देखने को मिला। रविवार को दोपहर में 2 युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी रानीगंज चेकपोस्ट पर एसडीओपी संतोष पटेल पहुंच गए और उनसे बाहर निकलने की वजह पूँछी तो कोई सही कारण नहीं बता पाए इसके अलावा 2 युवक चमकीला गिफ्ट पैकेट लेकर शादी में जा रहे थे और फिर उन्हें काढ़ा बनाने का टास्क दिया गया जो उन्होंने स्वीकार किया।ईंट का चूल्हा बनाया, लकड़ी जुटाई और फिर आग जैसी तपती दुपहरी में चार युवकों ने देशी मिट्टी की कढ़ाही जिसमें गुरिज ग्लोय, नीम का भिटना, तुलसी, अदरक, लौंग, काली मिर्च, नमक, चाय, शक्कर, इलायची के मिश्रण के घोल को आग में खौलाया और देशी काढ़ा बनाकर सभी कमर्चारियों को पिलाया तथा कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों ने स्वयं भी सेवन कर अपना इम्यून सिस्टम बढ़ाया। आग और नवतपा की धूप में उबला हुआ काढ़ा स्वादिष्ट भी था और रोग प्रतिरोधक भी, जिसके स्वाद की तारीफ सभी लोगों ने की। चारों युवाओं को कोरोना की वैक्सीनेशन कराने और मास्क पहनने की शपथ दिलाई गई और बाद वापस जाने दिया। एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि गुलबेल काढ़े के फायदे ग्लोय परजीवी बेल है जिसे अमृता या गुलबेल भी कहते है इसके काढ़ा के सेवन से इम्यून सिस्टम में वृद्धि, शरीर को संक्रमण से सुरक्षा, खांसी बुखार व अन्य गम्भीर बीमारियों से लड़ने में शरीर को मनबूती मिलती है। रानीगंज चेक पोस्ट की सतर्क, सक्रिय और संतुलित टीम के सदस्य पुलिस आरक्षक हरचरण, कुमार शानू, एस के त्रिपाठी, कुलदीप, सुरेंद्र, पटवारी राकेश त्रिपाठी, अरविंद गुप्ता, शिक्षा विभाग के कल्लू अहिरवार, राधेलाल राजपूत आने जाने वालों को तरह तरह की सबक सिखा रहे हैं ताकि पृथ्वीपुर क्षेत्र को संक्रमण से बचाया जा सके।
0 Comments