पृथ्वीपुरः-नगर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान जारी गाईड लाईन का पालन नही करने बाली तीन दुकानें शील की गई।
सीएमओ प्रदीप ताम्रकार टीम के साथ सुबह नगर में निकले जहां उन्होने कोरोना कर्फ्यू के दौरान गाईड लाईन का पालन नही करने बाले तीन दुकानदारों की दुकानें शील कर दी। सीएमओ टीम के साथ नगर में कलेक्टर के द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का पालन कराने के लिये दुकानदारों को हिदायत दे रहे थे और उन्हे इसी दौरान एक कपडे की दुकान एक वर्तन की एक रेडीमेट की दुकानें खुली मिली और इनके दुकानदार गाईड लाईन का पालन करते हुये नही मिले जबकी सम्पूर्ण बाजार बंद है। और कोरोना संक्रमण महामारी के वायरस को रोकने के लिये प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। उसके बाद निरीक्षण में सीएमओ को यह दुकानें खुली मिली जिन्हे मौके पर ही शील कर दिया गया।
0 Comments