Header Ads Widget

दिगोड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल सहित दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार।

टीकमगढ़। दिगौड़ा के नदी खिरक मोहल्ले में रात 10 बजे मोहल्ले वाले ने आम के पेड़ों से चोरी कर रहे दो लोगों को बाईक सहित रंगे हाथों पकड़ा। दो चोर  रात का फायदा उठाकर बाइक से भाग गए। चोरी से तोड़े गए करीब एक क्विंटल आम का बोरा भी मुहल्ले वालों ने पकड़ा।  पिछले 10-12 दिनों से रात में बाइक से चोर आकर आम के पेड़ों से आम को चुरा कर ले जाते थे। आज मोहल्ले वालों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर इन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की।  मोहल्ले वालों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी गई। नदीखिरक मुहल्ले में मौके पर पहुंची दिगौड़ा पुलिस। पुलिस इन दोनों चोरों को बाइक सहित पकड़कर पुलिस थाना दिगौड़ा में ले गई। ये दोनों चोर ग्राम विजरावन के बताए जा रहे हैं। जो सीटी 100 बाइक नम्बर MP 36 MI 9088 एवं हीरो डीलक्स बाइक नम्बर MP 36 MS 5133 से आम की चोरी करने के लिए नदीखिरक मुहल्ले में आए थे।*

Post a Comment

0 Comments