Header Ads Widget

कोरोना पॉजिटीव होम क्वारटाइन मरीजो के घर जाकर अधिकारियो ने ली जानकारी


पृथ्वीपुर- जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ज्यौरामौरा, मडिया में अधिकारियो की टीम ने मौके पर पहुचकर कोरेना मरीजो के घर पर हुये होम क्वारटाइन के घर जाकर जानकारी ली। 
गुरूबार को जिला प्रासन के डिप्टी कलेक्टर कुल सिंह गौतम, तहसीलदार अनिल तलैया, एसडीओपी संतोष पटेल,पटवारी अजेन्द्र पस्तोर, जयराम बंशकार, आदि टीम ने ग्राम पंचायत ज्यौरामौरा और मडिया ग्राम में पहुचकर 33 होम क्वारटाइन मरीजो के घर घर जाकर स्वाथ्य संबधी जानकारी ली। जिसमें ज्यौमौरा के कोविड मरीज जो एक्टिव है उनमें आकाश साहू, वर्षा साहू, गुलाब, मनीष , कमला साहू, रौनक, सहित 9 मरीजो के एवं मडिया ग्राम में कोविड मरीज कृष्णकांत नामदेव, आदित्य, प्रिंश मिश्रा, शीलू रावत, जितेन्द्र दांगी, मनोहर दांगी, आदि मरीजो से चर्चा की। होम आइसोलेन का पालन कर रहे शासन के द्वारा जो दवाऐ उपलब्ध कराई गई है उनका लगातार सेवन करने के बारे में जानकारी ली। उन्होने बताया कि कोई भी परेशानी हो तो तत्काल इस संबध में प्रशासनिक अधिकारी तक जानकारी बताये जिससे स्वाथ्य विभाग का अमला आकर आपकी स्वाथ्य लाभ दे सके। श्री गौतम ने बताया कि जिन मरीजो से चर्चा की गई उनके द्वारा लगातार स्वाथ्य में लाभ होना एवं कोई भी परेानी नही होना भी बताया गया। 

Post a Comment

0 Comments