पृथ्वीपुर- जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बारहोबुजुर्ग और ज्यौमारौरा में आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के द्वारा घर घर जाकर संदिग्ध मरीजो को खोजने का सर्वे किया जा रहा है।
जनपद पंचायत अंतर्गत कोरोना सक्रमण दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। सक्रमण की चैन तोडने के लिये मध्यप्रदे शासन द्वारा किल कोरोना अभियान दो चलाकर जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी के निर्देशन में एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रियंका यादव व सुपरवाइजर अपना सिंह के मार्गर्दान में ग्राम पंचायत बारहोबुजुर्ग में आंगनवाडी कार्यकर्ताओ कार्यकर्ता कविता यादव के द्वारा ग्राम सेतपुरा में घर घर जाकर सदिग्ध मरीजो का सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिसमें उनके द्वारा घर घर जाकर महिलाओ और बच्चो को बुखार, खासी, जुकाम आदि रोगो के लक्षण का रिकार्ड एकत्रित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बारहोबुजुर्ग में 20 से ज्यादा कोरोना के मरीज पाये जाने पर जिला कलेक्टर आशिष भार्गव के द्वारा ग्राम को रेड जॉन घोषित किया है। और इस ग्राम में आने जाने वाली गलियो में वेरीकेड लगाकर रोक लगाई है। और स्वाथ्य विभाग की टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो को दवाये भी वितरित की। वही ग्राम पंचायत ज्यौरामौरा की आंगनवाडी कार्यकर्ता अनिल पटेरिया एवं आशा कार्यकर्ता रजनी यादव के द्वारा गरार खिरक पर अपनी टीम के साथ के घर घर जाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। और ग्रामीणो को समझाईस भी दी जा रही है कि आप अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले, भीड भाडे वाले इलाके मे ना जाये, शादी विवाह कार्यक्रम ना करे, एक दूसरे से दूरी बनाकर रखे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेश भिण्डे, राजकुमार कुशवाहा, संतोष यादव,चन्द्रकुमारी बुन्देला, प्रभादेवी, मेवा आदिवासी, नीलम कुवाहा , आदि शामिल रहे।
0 Comments