Header Ads Widget

भाजपा नेता विक्रम सिंह मदनपुर व उनकी पत्नी के निधन पर शोक सभा आयोजित ।

मड़ावरा (अमित श्रीवास्तव) । भारतीय जनता पार्टी मंडल महरौनी द्वारा ग्राम सडुमल में भाजपा नेता विक्रम सिंह मदनपुर व उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी सिंह के निधन पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये शोक सभा का आयोजन कर शोक व्यक्त किया गया ।  शोक व्यक्त करते हुए मंडल अध्यक्ष अशुतोष सिंह सेंगर ने कहा कि दीवान परिवार का समाज मे बहुत योगदान है शिक्षा के क्षेत्र में दीवान परिवार सदा ही अग्रणी सहयोगी रहा है दोनों लोगो का यू चले जाना बहुत ही अपूरणीय क्षति है ।
शोक सभा मे  शशिशंकर पांडेय, राम पटैरिया, टीटू पटैरिया,हरिशंकर सोनी ,देवेंद्र तिवारी,रवि खरे,प्रभु साहू,अजित पाठक,दीपक सिंघई, इंद्रपाल सिंह,विक्रम सिंह तोमर,सौरभ राजा,अस्सु पांडा,सहित बीजेपी के  कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments