पृथ्वीपुर । जिले के पृथ्वीपुर थाना प्रांगण में कोरोना के संक्रमण से पॉजिटिव हुये आरक्षकों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने उन्हे पुष्पहारों से कोरोना योध्दा के रूप में जंग जीतकर आने पर ससम्मान ड्यूटी पर तैनात कराया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने जिले वासियों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की लहर से हम सबको बचना है और इस संक्रमण से निपटने के लिये सभी का सहयोग जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को चैन तोडकर हराया जा सकता है। इसलिये बगैर किसी कार्य के घर से बाहर न निकलें घरों पर रहे और सुरक्षित रहें और पुलिस के द्वारा निरंतर इस दिा में शक्ति की जा रही है। उन्होने सभी जिले वासियों से कहा कि स्वयं घरों से न निकलें और अपने आस पडौस के लोगों को भी इस महामारी से बचाने के लिये उन्हे भी समझाइश दें जिससे वो भी न घूमें और अगर विना किसी कार्य के घूमते हुये लोग मिलते है तो उनके खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जायेगी। थाना प्रांगण में मंगलवार को 22 कोरोना संक्रमित हुये आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने पर उनका कोरोना योध्दा के रूप में पुष्पहारों से सम्मानित कर उन्हे अपने अपने थानों के लिये पुनः ड्यूटी पर तैनाती के लिये भेजा गया। इस अवसर पर एसडीओपी संतोष पटैल, थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी, जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति कुमार, जेरोन थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव, सिमरा थाना प्रभारी शाहिद खान, एएसआई डीएस परमार, प्रधान आरक्षक किशोरी लाल कुशवाहा, सहित बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
0 Comments