Header Ads Widget

ग्रामीण अंचलों में समाजसेवी संस्थाएं बनी रोजी रोटी का सहारा, लोगों के चेहरों पर लौटी खुशी।

मोहनगढ़ की ग्राम पंचायत बंगाय मैं समाजसेवी 
 संस्था संकटकालीन समय में बनी लोगों का सहारा।

मोहनगढ़। (राकेश भास्कर) कोरोनावायरस जैसी वैश्विक  महामारी के संकटकालीन समय में लोगों की मदद करने के लिए समाजसेवी संस्थाएं आई आगे।
मोहनगढ़ की कई ग्राम पंचायतों में परमार्थ समाज सेवी संस्था, निरंतर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराती रहती है जिस वजह से सैकड़ों जरूरतमंदों की रोजी रोटी की व्यवस्थाएं  होती रहती हैं इसी कड़ी में केशव गढ़ एवं बनगाय हतेरी बरेठी काटी मैं तालाब निर्माण  जल संरक्षण का काम निरंतर जारी है संस्था के सचिव डाॅ संजय सिंह ने निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments